Join WhatsApp

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024, Notification जारी, यहाँ से करें आवेदन

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024: भारतीय नौसेना मे SSR Medical Assistant के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया गया है। जो की Indian Navy की आधिकारिक Website “joinindiannavy.gov.in” द्वारा जारी किया गया है, मेडिकल असिस्टेंट 02/2024 बैच के लिए सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (SSR) की भर्ती करेगी। इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, चयन चरण और आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Summary

Recruitment OrganizationIndian Navy
Post NameSailors – SSR (Medical Assistant) in Medical Branch
Advertisement No.SSR (Medical Assistant) 02/2024 Nov. 2024 Batch
VacanciesNot Disclosed Yet
Pay Scale/ SalaryRs. 21,700 – 69,100/- (Level-3)
GenderOnly Males
Job LocationAll India
Official Websitejoinindiannavy.gov.in
Official NotificationClick Here

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Important Date:

भारतीय नौसेना SSR मेडिकल Assistant भर्ती 2024 की इस भर्ती मे आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर 2024 से शुरू कर दी गई है, इसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 रखी गयी है, इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले पहले आवेदन जरूर कर दे अन्यथा आवेदन की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

EventDate
Application Start DateSeptember 7, 2024
Application Last DateSeptember 17, 2024
Exam DateTo be notified later

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Age Limit:

उम्मीदवारों का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए, दोनों तिथियों सहित। आयु से संबंधित जानकारी के लिए Official Notification जरूर देखे, जिसका लिंक आपको लेख के अंत मे मिल जाएगा।

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Educational Qualifications:

भारतीय नौसेना SSR Medical Assistant मे आवेदन करने वाले उम्मीदवाओं का भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (PCB) में कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Salary:

भारतीय नौसेना की इस भर्ती मे चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 – ₹69,100 तक का मासिक वेतान दिया जाएगा। और इसके साथ ही सरकारी मापदंडों के अनुसार लाभ और भत्ते भी दीये जाएंगे।

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Selection Process:

भारतीय नौसेना SSR मेडिकल सहायक भर्ती 2024 की इस भर्ती मे सर्वप्रथम 10+2 PCB अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टि किया जाएगा, उसके बाद शारीरिक फिटनेस परीक्षण (PFT), लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, Medical आदि के आधार पर चयन किया जाएगा।

StageDescription
Shortlisting Based on 10+2 PCB MarksCandidates are shortlisted based on their performance in the 10+2 PCB examination.
Physical Fitness Test (PFT)Shortlisted candidates must pass a PFT, which includes a 1.6 km run within 6 minutes 30 seconds and 15 sit-ups.
Written ExamCandidates who pass the PFT will sit for a written exam.
Document VerificationAfter the written exam, candidates must provide the necessary documents for verification.
Medical ExaminationCandidates who pass document verification will undergo a medical examination.

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 PFT Test:

भारतीय नौसेना SSR मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शारीरिक सहनशक्ति और शक्ति का प्रदर्शन का शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) लिया जाएगा। जिसमे उनको 6 Minute 30sec में 1.6km तक की दौड़ तथा 15 पुशअप लगाने पड़ेंगे।

ActivityRequirement
Run1.6 km in 6 minutes 30 seconds
Sit-ups15 pushups

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Application Fee:

इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा अर्थात आप इस भर्ती के लिए निःशुल्क ही आवेदन कर सकते है।

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWSRs. 0/-
SC/ ST/ PWDRs. 0/-
Mode of PaymentNot Applicable

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 How To Apply?

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दीये गए चरणों की सहायता से इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है-

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं, जिसका लिंक आपको इस लेख के अंत मे मिल जाएगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा।
  • Home Page पर ही “Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024” बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम और फोन नंबर डालकर पंजीकरण कर लें।
  • अब Login करने के लिए पंजीकृत क्रेडेंशियल का प्रयोग करें।
  • अब आपके सामने Application Form खुल के आ जाएगा, जिसमे आपको सही-सही जानकारी भर देनी है।
  • जानकारी भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को Upload करें।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का Print Out निकाल के जरूर रख लें।

Indian Navy SSR Medical Assistant Bharti 2024 Important Link:

To ApplyClick Here
For More Recruitment Click Here

Leave a Comment