Join WhatsApp

SSC MTS 2024 Recrutiment, Syllabus & Pattern, Admit Card, Exam Date

SSC MTS 2024 Notification: नमस्कार दोस्तों, SSC MTS के 9583 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसका Notification इसकी official website “www.ssc.gov.in” द्वारा जारी किया गया है, आयोजित की गयी परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो की 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

SSC MTS 2024 Summary

इस भर्ती का notification 9583 पदों पर जारी किया गया है जिसमे Havaldar, चपरासी, पंजीकरण करवाना, जमादार, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, संतुष्ट, माली जैसे आदि पद शामिल है।

SSC MTS 2024 Exam Summary
Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Full FormStaff Selection Commission Multi-Tasking Staff
Exam NameSSC MTS 2024
Vacancy9583
CategoryGovt Jobs
SSC MTS Exam Date 202430th September to 14th November 2024. 
Exam TypeNational Level
Age Limit18 to 25 years and 18 to 27 years
Educational Qualification10th Pass
Selection ProcessPaper-1 (Objective) 
Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (only for the post of Havaldar)
EligibilityIndian citizenship & 10th pass
Mode of ExamOnline
SalaryRs. 18,000/ to 22,000/ per month
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC MTS 2024 Date:

SSC MTS जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उनको ये बता दे की इस भर्ती मे Online आवेदन करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। और जिन उम्मीदवारों ने ssc.gov.in पर इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनकी SSC MTS हवलदार, टियर 1 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देश भर में कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती मे आवेदन 27 June 2024 को शुरू हो गए थे तथा इसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 3rd August 2024 (11 pm) रखी गयी थी।

ActivitiesDates
SSC MTS Notification Released on27th June 2024
Last Date to Submit Application Form3rd August 2024 (11 pm)
Last Date for Making Online Fee Payment 4th August 2024 (11 pm)
SSC MTS Application Status 2024September 2024
SSC MTS Admit Card 2024September 2024
SSC MTS Exam Date 2024 (Paper I)30th September to 14th November 2024 
SSC MTS Answer Key 2024November 2024
SSC MTS Result 2024December 2024

SSC MTS 2024 Age Limit:

Staff Selection Commission द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा SSC MTS मे उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गयी है-

  • Multi-Tasking Staff (MTS)- मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष रखी गयी है, मतलब उम्मीदवारों का जन्म 02-08-1999 से पहले तथा 01-08-2006 के बाद न हुआ हो।
  • Havaldar- हवलदार के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गयी है, जिसमे उम्मीदवार का जन्म 02.08.1997 से पहले तथा 01.08.2006 के बाद न हुआ हो
PostMinimum AgeMaximum AgeDate of Birth Range
Multi-Tasking Staff (MTS)18 years25 yearsBorn between 02-08-1999 and 01-08-2006 (inclusive)
Havaldar18 years27 yearsBorn between 02-08-1997 and 01-08-2006 (inclusive)

Age Relaxation:

ssc mts की इस भर्ती मे आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को सरकारी नियामों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे छूट भी दी जाती है-

CategoryAge Relaxation
SC/ ST5 years
OBC3 years
PwD (Unreserved) 10 years
PwD (OBC) 13 years
PwD (SC/ ST)15 years
Ex-Servicemen (ESM) Deduct 3 years of military service from the actual age as of the closing date for receipt of the online application.

SSC MTS 2024 Educational Qualification:

SSC MTS 2024 किस इस भर्ती मे आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड विद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।

SSC MTS 2024 Nationality:

SSC MTS और Havaldar 2024 परीक्षा अधिसूचना ने स्पष्ट रूप से राष्ट्रीयता मानदंड का उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों का परीक्षा मे आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

SSC MTS 2024 Salary:

“स्टाफ सेलेक्शन कमीशन” एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा का आयोजन करेगा ताकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती की जा सके, जिसके लिए वेतन बैंड-1 (₹5200-20200) + ग्रेड पे ₹1800 (7वीं वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतनमान: वेतन मैट्रिक्स में लेवल-1) होगा। यह पद एक सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रुप ‘C’ गैर-गज़ेटेड, गैर-मंत्री पद है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा। 7वीं वेतन आयोग के अनुसार, SSC MTS की हाथ में मिलने वाला वेतन ₹18,000 से ₹22,000 प्रति माह के बीच होती है, जो कि नौकरी के पद और आवंटित शहर पर निर्भर करती है।

SSC MTS 2024 Syllabus:

SSC MTS परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में चार खंड शामिल होते हैं, जिसमे सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, और सामान्य जागरूकता। इसमें तार्किक और गणितीय समस्याओं के साथ-साथ भाषा कौशल और करंट अफेयर्स का ज्ञान आवश्यक होता है। परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की तर्कसंगत सोच और बुनियादी शैक्षिक क्षमताओं को परखना होता है। साथ ही, इसमें देश और विश्व के समसामयिक मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाता है।

अंग्रेजी भाषातर्कसंख्यात्मक क्षमतासामान्य जागरूकता
समझबूझ कर पढ़नावर्गीकरणसरलीकरणस्टेटिक जीके
रिक्त स्थान भरेंसमानतादिलचस्पीविज्ञान
वर्तनीकोडिंग-डिकोडिंगऔसतपुरस्कार और सम्मान
वाक्यांश और मुहावरेमैट्रिक्सअनुपात और समानुपातसामयिकी
समानार्थी और विलोम शब्दशब्दों की बनावटउम्र पर समस्याएँमहत्वपूर्ण तिथियां एवं दिन 
एक शब्द प्रतिस्थापनमित्र आरेखगति, दूरी और समयविभागों
वाक्य सुधाररक्त सम्बन्धको PERCENTAGE 
त्रुटि पहचानलुप्त संख्याएँलाभ और हानि
 पहेलियाँसंख्या प्रणाली 
दिशासंख्या श्रृंखला
अशाब्दिक तर्कमाप
मौखिक तर्कसमय और कार्य
 डेटा व्याख्या
मिश्रण समस्या
बीजगणित
त्रिकोणमिति
ज्यामिति
SSC MTS 2024

SSC MTS 2024 Selection Process:

SSC MTS भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, पेपर-1(Online), PET/PST परीक्षा, Document Verification और Medical के आधार पर किया जाएगा।

यह परीक्षा 2 चरणों मे होगी-

  • चरण 1- पेपर-1 (Objective)
  • चरण 2- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) / शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

SSC MTS 2024 Exam Pattern:

SSC MTS 2024 Recruitment की परीक्षा 2 अलग-अलग स्तरों पर होगी: पेपर-1, PET/PST (केवल हवलदार के लिए)। पेपर 1 एक ऑनलाइन परीक्षा है जो वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न प्रकार की होती है। 

1. Paper- 1st परीक्षा पैटर्न 

SSC MTS परीक्षा मे केवल एक पेपर होता है जो की Tier 1 (Paper 1st) है। 2022 में, कमीशन ने परीक्षा पैटर्न को बदला और Tier 2 को परीक्षा प्रक्रिया से हटा दिया।

SubjectNo. Of QuestionsMarksDuration
Session 1
Numerical and Mathematical Ability206045 minutes
Reasoning Ability and Problem-Solving2060
Total40120
Session 2
General Awareness257545 minutes 
English Language and Comprehension2575
Total50150

2. PET/PST

SSC MTS भर्ती 2024 में उल्लिखित CBIC और CBN में हवलदार के पद के लिए PET और PST मानक निम्नलिखित हैं।

1. SSC Havaldar Physical Efficiency Test (PET Test)
  • Male:- 1600 meters Running in 15 minutes and 8 km Cyclingin in 30 minutes
  • Female:- 1 km Running in 20 minutes and 3 km Cyclingin in 25 minutes
ParticularsMaleFemale
Walking1600 meters in 15 minutes1 km in 20 minutes
Cycling8 km in 30 minutes3 km in 25 minutes
2. SSC Havaldar Physical Standard Test (PST Test)
  • Male:- SSC MTS 2024 Recruitment मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Hight- 157.5cm तथा Chest- 76cm (unexpanded) होना ही चाहिए।
  • Female:- SSC MTS 2024 भर्ती मे आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की Hight- 152cm तथा Weight- 48kg होना ही चाहिए।
ParticularsMaleFemale
Height157.5 cm152 cm
Chest76 cm (unexpanded)
Weight48 kg

SSC MTS 2024 Document:

  • मैट्रिकुलेशन/सेकेंडरी सर्टिफिकेट।
  • सभी शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट।
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट।
  • यदि लागू हो, तो निर्धारित प्रारूप में विकलांगता प्रमाणपत्र।
  • जाति/श्रेणी सर्टिफिकेट, यदि आरक्षित श्रेणियों से संबंधित हैं।
  • सर्विंग डिफेंस पर्सनल सर्टिफिकेट/अंडरटेकिंग/सेवानिवृत्त सैनिक (ESM) के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट।
  • कोई अन्य संबंधित दस्तावेज।

SSC MTS 2024 Application Fee:

  • SSC MTS 2024 मे आवेदन करने के लिए GENRAL/OBC के उम्मीदवरों के लिए रु100 का आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • SC/ST/PwD/ESM और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल Online माध्यम से ही होगा।
CategoryFee
GEN/OBCRs. 100
SC/ST/PWD/ESMRs. 0
Female CandidatesRs. 0

SSC MTS 2024 Admit Card:

SSC MTS 2024 के मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 9583 पदों के लिए Admit Card सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। Admit Card से संबंधित कोई जानकारी जैसे ही हमे प्राप्त होगी वैसे ही हम इस लेख मे Update कर देंगे।

How To Apply For SSC MTS 2024:

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दीये गए चरणों की सहायता से इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है-

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं, जिसका लिंक आपको इस लेख के अंत मे मिल जाएगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा।
  • Home Page के दाहिने कोने मे “Apply Now” बटन पर क्लिक करें और फिर “Multi Tasking (Non-Technical)” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Application Form खुल के आ जाएगा, जिसमे आपको सही-सही जानकारी भर देनी है।
  • अब जरूरी दस्तावेजों को Upload करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का Print Out निकाल के जरूर रख लें।

Important Link

To ApplyClick Here
More VacanciesClick Here

SSC MTS 2024 FAQs:-

प्रश्न 1. SSC MTS परीक्षा तिथि 2024 क्या है?

Ans. टियर 1 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देश भर में कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 2. SSC MTS 2024 की भर्ती कितने पदों पर की जाएगी?

Ans. SSC MTS के 9583 पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रश्न 3. SSC MTS भर्ती 2024 मे कौन-कौन से पदों पर भर्ती की जाएगी।

Ans. इस भर्ती मे Havaldar, चपरासी, पंजीकरण करवाना, जमादार, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, संतुष्ट, माली जैसे आदि पद शामिल है।

प्रश्न 4. SSC MTS भर्ती 2024 योग्यता क्या है?

Ans. 10वीं पास।

प्रश्न 5. क्या एसएससी एमटीएस हर साल आयोजित किया जाता है?

Ans. हाँ, एसएससी हर साल मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा आयोजित करता है और वार्षिक कैलेंडर के साथ तिथियों की घोषणा करता है।

प्रश्न 6. एसएससी एमटीएस नौकरी क्या है?

Ans. SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) की नौकरी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और दफ्तरों में होती है। इसमें दफ्तर का सामान्य कामकाज, जैसे फाइलें संभालना, डाक पहुंचाना, सफाई रखना और दूसरी छोटी-मोटी जिम्मेदारियाँ शामिल होती हैं। यह नौकरी उन लोगों के लिए होती है जिन्होंने 10वीं पास की हो और जो एक स्थिर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

प्रश्न 7. SSC MTS परीक्षा में कौन-कौन से विषय आते हैं?

  1. सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति
  2. संख्यात्मक योग्यता
  3. सामान्य अंग्रेजी
  4. सामान्य जागरूकता

प्रश्न 8. SSC MTS परीक्षा कितने चरणों में होती है?

Ans. SSC MTS परीक्षा दो चरणों में होती है:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) (केवल हवलदार पद के लिए)

प्रश्न 9. SSC MTS परीक्षा में आयु सीमा क्या होती है?

Ans. न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष रखी गयी है, अरक्षति वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे छूट भी दी जाएगी।

प्रश्न 10. SSC MTS में वेतन कितना होता है?

Ans. SSC MTS पदों का वेतनमान Pay-Level 1 के अनुसार होता है, जो ₹18,000 से ₹22,000 तक हो सकता है, इसके साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं।

प्रश्न 11. Full Form of SSC MTS?

Ans. SSC MTS का फुल फॉर्म है “Staff Selection Commission Multi Tasking Staff” (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ)। यह केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘C’ के गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है।

प्रश्न 11. SSC MTS Result?

Ans. दोस्तों, इसकी जानकारी होते ही हम आपको Update कर देंगे।

Leave a Comment